18 को एक साथ किताबें पढ़ेंगे जिले के 8 लाख विद्यार्थी

18 को एक साथ किताबें पढ़ेंगे जिले के 8 लाख विद्यार्थी


दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय समेत सभी कॉलेज, माध्यमिक व परिषदीय स्कूलों में 18 दिसंबर को 'पढ़े गोरखपुर कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें 11 से 11.45 बजे तक सभी विद्यार्थी अपने संस्थानों में किताब पढ़ेंगे। किताबें पर्यावरण संरक्षण पर आधारित होंगी। इसमें जिले से करीब आठ लाख विद्यार्थियों को शामिल करने की तैयारी है।


'पढ़े गोरखपुर कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह करेंगे, जिसमें छात्रों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अध्यक्ष और सभी शिक्षकों की उपस्थिति भी रहेगी। विवि में एमए सेमेस्टर की चल रही परीक्षाओं को देखते हुए निर्णय लिया गया कि 'पढ़े गोरखपुर' के इस कार्यक्रम में केवल स्नातक स्तर के छात्र सम्मिलित होंगे।


कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह ने कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि राज्यपाल की पहल बहुत सराहनीय है। शिक्षा में बढ़ते तकनीकी के प्रयोग से बच्चों में पुस्तकों को पढ़ने की प्रवृत्ति घटी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पुस्तकें पढ़ने को प्रेरित किया जाएगा। क्योंकि पुस्तकें पढ़ने से एकग्रता, रचनात्मकता व कल्पनात्मक शक्ति का विकास विकास होता है।


उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में 'पढ़े गोरखपुर कार्यक्रम कराने के लिए निर्देश जारी किया जा चुका है। उच्च शिक्षा से 1 लाख एवं तकनीकी विश्वविद्यालय व संस्थानों से 25 हजार छात्र इस कार्यक्रम में भाग लेगे होंगे। बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के प्रभारी अधिकारियों के अनुसार प्राथमिक क्षेत्र के 1.25 लाख विद्यार्थी, माध्यमिक से 5.50 लाख छात्र एवं छात्राएं एक साथ को पुस्तकें पढ़ेंगे।


संकायों से समन्वय के लिए नामित प्रभारी


कार्यक्रम की निगरानी के लिए विधि संकाय में डॉ. ओम प्रकाश सिंह एवं डॉ. आशीष शुक्ला, कला संकाय में डॉ. लक्ष्मी मिश्रा, डॉ. अमित उपाध्याय, डॉ. मनीष पाण्डेय, डॉ. दीपेंद्र मोहन सिंह एवं डॉ. शुभम सिंह, विज्ञान संकाय में डॉ. तूलिका मिश्रा, डॉ. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह एवं डॉ. के सुनीता शिक्षा संकाय विभाग में डॉ अनुपम सिंह, डॉ नीतू सिंह एवं वाणिज्य संकाय में डॉ. हर्ष देव शर्मा, डॉ. राजू कुमार गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है।